बाबा साहब अंबेडकर का अपमान शाह इस्तीफा दे – कांग्रेस
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के बयान पर कांग्रेस ने पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन




धमतरी (प्रखर) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सड़क से लेकर संसद तक पुरजोर विरोध करते हुए उनकी इस्तीफा एवं देश की जनता से माफी की मांग को लेकर आंदोलनरत है जहाँ विगत दिनों गांधी मैदान में शाह का पुतला फूंका गया और अब शहर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण के पश्चात पैदल मार्च कर भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति के नाम धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि हर बीतते दिन के साथ श्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर दलित समुदाय के सदस्यों और नेताओं से जिन्होंने उनकी टिप्पणियों की निंदा की है जिन्होंने “दलित आइकन की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है”। वास्तव में, हमारे संविधान के पिता के प्रति अनादर की गूंज भारतीय जनता पार्टी और हमारे जिले सहित पूरे देश में इसके कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। सत्तारूढ़ शासन और उसके नेताओं को इस तरह से व्यवहार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जो केवल उनकी विचारधारा के अनुकूल हो। डॉ. अंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों में उनके प्रति सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि श्री अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। अब भारत की संसद में मुख्य विपक्षी दल के रूप में, और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहने वाली पार्टी के रूप में हम समस्त कांग्रेसजन महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि वे श्री अमित शाह को हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करें और उन्हें डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश दें। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानबूझकर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। इस पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिएं और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। महापौर विजय देवांगन ने कहा की संसद मे शाह के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति भी दर्ज कराई लेकिन इसे सदन की कार्यवाही से हटाया नहीं गया। भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि हाशिए पर पड़े समुदायों की दुर्दशा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने की आवश्यकता को उजागर करने वाले कांग्रेस के अभियान के जवाब में, भाजपा ने केवल कांग्रेस और उसके नेतृत्व को बदनाम करने के लिए बार-बार प्रयास किए हैं। भाजपा ने कांग्रेस के बारे में हर तरह की झूठे और भ्रामक आख्यानों का प्रचार किया है। हालाँकि अब यह बहुत आगे बढ़ गया है। अब हम उस स्थिति में हैं जहाँ केंद्रीय मंत्री ने खुद डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी पर व्यक्तिगत हमला करने का सहारा लिया है। पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्त्रोत और अधिकारों के संरक्षक थे। इस दौरान अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया ज्ञापन सौपे जाने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीशू चंद्राकर, महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, एल.एल. ध्रुव, रामनाथ यादव, स्वतंत्र कौशल, ब्रजेश जगताप, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, आशीष थिठे, पार्षद संजय डागौर, सोमेश मेश्राम, ममता शर्मा, ज्योति वाल्मीकि, नीलू पवार, राजेश पांडये, गजानंद रज़क, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी, कुशल देवांगन, रमेश देवांगन, एमन साहू, दुष्यन्त घोरपरे, आशुतोष खरे, केशव साहू, तारिक रजा कादरी, साहिल अहमद, गीतराम सिन्हा, वातंजलि गोस्वामी, देवेंद्र देवांगन, संजू साहू, विशु देवांगन, मिथलेश साहू, रजत सोनकर, वीरू महाजन, नीलमणि साहू, सबीना खान, गनेश्वरी कामड़े, पतिराम ध्रुव, पप्पू निर्मलकर, नीलकंठ साहू, शेख सोहेल, तोमेश्वर सिन्हा, पालू यादव, रुद्रा साहू, धर्मेन्द्र पटेल सही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।