धार्मिक अनुष्ठान मानव जीवन को दर्पण, श्रोतागण लें निरंतर कथा का लाभ – रंजना साहू
बिरेतरा में धर्म मंच द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण करने का परम सौभाग्य प्राप्त करने पहुंची भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू



धमतरी(प्रखर) धमतरी क्षेत्र के अंचल में लगातार श्रीमद् भागवत कथा महापुराण, शिव महापुराण कथा का आयोजन निरंतर हो रहा है, ग्राम बिरेतरा में में धर्म मंच के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें कथा वाचक महाराज पं.शारदा प्रसाद दुबे जी द्वारा विभिन्न कथाओं का रसपान करा रहें हैं। जिसमें दक्ष यज्ञ विध्वंस, पर्वती जन्म, शिव पार्वती विवाह, कार्तिकेय जन्म, गणेशात्पत्ति कथा, त्रिपुर दहन, जालंधर तथा संखचूंड़ कथा, बाणासुर की उत्पत्ति की कथा, शिवावतार, द्वादश ज्योतिर्लिंग का महात्य, शिव व्रत कथा, नरक वर्णन, उमा की उत्पत्ति, संन्यास की विधि सहित अनेक कथाओं को निरंतर श्रद्धालु भक्तजनों को परोस रहे हैं। शिव महापुराण कथा में भगवान श्री कृष्ण एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण करने का परम सौभाग्य प्राप्त करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू अपने गृहग्राम पहुंची। कथा रसपान कर धर्म मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रभु के गुणगान करने से मन में शांति एवं हृदय में शुद्धता आती है, श्रीमद् भागवत कथा महापुराण हमें जीवन के सभी मार्गों में आगे बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है, इस मानवीय जीवन में को धन्य बनाने अपने धर्म के प्रति देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने से हमारे परिवार में शांति का वातावरण का निर्माण होता है, धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन निश्चित ही हमारे जीवन को धन्य बनाने का सर्वोत्तम मार्ग है इस अवसर पर मुख्य रूप से बाला राम साहू, चितेरी राम साहू खिलावन साहू, अलखराम सेन, मुन्नालाल पटेल, गजेंद्र साहू, टकेश्वर साहू, चंद्रमणि साहू, रामखिलावन साहू, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती उषा भीखम साहू, उपसरपंच डॉ विनेश्वर साहू, तेजराम साहू, तिलक साहू, मंसाराम साहू, जेठुराम साहू, यामन साहू, मुरहा राम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित रहे।