छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने वाले होंगे बेनकाब, जांच एजेंसी से नहीं बचेंगे : साव

छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने वाले होंगे बेनकाब, जांच एजेंसी से नहीं बचेंगे : साव
रायपुर। कवासी लखमा से ईडी के दफ्तर में पूछताछ पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि लखमा को ईडी की पूछताछ में सहयोग करना चाहिए। जो तथ्य है वह बताना चाहिए। भावनात्मक बातें करने से कुछ नहीं होगा। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग जानते है कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला हुआ है। शराब दुकानों में दो-दो काउंटर बने थे, नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया था, ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। साव ने आगे कहा कि यह कार्यवाही पॉलिटिकल मोटिवेटेड नहीं है। ईडी बहुत गंभीरता से बहुत बारीकी से शराब घोटाले की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर ईडी कार्रवाई करेगी। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो राज्य के खजाने को लूटा गया था, वह अब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। एजेंसी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शराब घोटाले में जो लोग भी संलिप्त होंगे, वो सब जनता के सामने बेनकाब होंगे।