छत्तीसगढ़
राजधानी सहित रायगढ़ में कारोबारियों के दर्जनों ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

रायपुर। ईडी की छापेमारी शांत होने के बाद दो तीन दिनों से आयकर विभाग के छापे की चर्चा शुरू हो गई थी। आयकर विभाग की कई टीमों ने आज बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में कई उद्योगपति और कारोबारियों के यहां छापा मारा है। सीआरपीएफ की टीमों के साथ अधिकारियों ने यहां दबिश दी। राजधानी में उद्योग भवन के पास, शंकर नगर, अवंती विहार और चौबे कॉलोनी में छापे की जानकारी सामने आ रहे है। यहां कुछ कारोबारियों के अलावा बिल्डर व उनके सीए के यहां और रायगढ़ में सालासर स्टील ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे की खबर है। इसके अलावा टीम ने पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जानकारी के मुताबिक टीम ने अब तक सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात, सिंघल एनर्जी समेत कुल चार जगह पर कार्रवाई की है।