नगरीय निकाय चुनाव 2025 : भाजपा आज तय करेगी प्रत्याशी, कांग्रेस की बैठक 25 को

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : भाजपा आज तय करेगी प्रत्याशी, कांग्रेस की बैठक 25 को
रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अहम बैठक होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों का नाम फाइनल करेंगे। बताया जा रहा है कि मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है। बैठक में भाजपा इलेक्शन कमेटी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी। इसके साथ ही संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम का चयन करेगी।
वहीँ कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी। इस बैठक में महापौर के दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में यह बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे।