छत्तीसगढ़

हड़ताल पर एस्मा लगाना सरकार का तानाशाही रवैया – महासंघ

    धमतरी - राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए एस्मा का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने विरोध करते हुए इसे  शासन का तानाशाही रवैया कहा है।

कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला,प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी , शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा महासंघ के प्रवक्ता एमएस भास्कर , कोषाध्यक्ष वासुदेव भाई ,महासचिव गोपाल शर्मा सहसंयोजक मनोज वाधवानी अशासकीय अनुदान प्राप्त संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत ठाकुर प्रकाश पवार विद्यालय में कर्मचारी संघ के रोहित साहू ,ने संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि सरकार को बातचीत करके हड़ताल का रास्ता निकालना चाहिए एस्मा लगाकरशक्तिपूर्ण कारवाई उचित नहीं है। जिला संयोजक ने बताया कि राजस्व पटवारी संघ 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है, हड़ताल की सूचना शासन को पूर्व में विधिवत दे दी गई थी ,किंतु मंत्रालय में बैठे अधिकारी, हड़ताल अवधि के दौरान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा तथा बगैर चर्चा के हड़ताल को खत्म करने के लिए एस्मा लगाकर “पटवारी/
कर्मचारी संघों “को चुनौती दी जा रही है कि “हड़ताल करके देखो”
किंतु सरकार मुगालते में है की छत्तीसगढ़ के पटवारी संघ तथा कर्मचारीअधिकारी संघ अपनी जायज मांगों के लिए हडताल कर रहे है एस्मा कानून से डर कर हड़ताल नही कर रहे हैं।
प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने सभी कर्मचारी संगठनों से आह्वान किया है की आपात बैठक बुलाकर एक संयुक्त रणनीत बनाना चाहिए।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button