व्हीलचेयर में बैठे हुए, दीपाली ने पौधों में पानी डाला और खुशी से खिलखिलाती रही
सार्थक स्कूल में बेल का एक पौधा लगाया गया
धमतरी — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में वहां के विशेष बच्चों ने अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़ एवं प्रशिक्षकों के साथ मिलकर एक बेल का पौधा लगाया। और इसमें नियमित पानी डालने, और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया।
डॉ. दोशी ने बच्चों को, पोधे लगाने की महत्वता बताते हुए, उन्हें पौधारोपण की प्रक्रिया सिखाई। बच्चों ने इसमें बहुत उत्साह दिखाया। व्हीलचेयर पर नियमित स्कूल आने वाली दीपाली ने भी दूसरे बच्चों की मदद से पौधों में पानी डाला और पूरे समय प्रफुल्लित रही।सचिव स्नेहा राठौड़ एवं प्रशिक्षकों ने बताया कि, प्रतिवर्ष सार्थक स्कूल परिसर में पौधारोपण होता है। तथा विगत वर्षों में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा लगाए गए अधिकांश पौधे अब छायादार वृक्ष बन गए हैं।जिनकी देखभाल स्कूल के स्टॉफ एव विशेष बच्चे बहुत ही लगन और प्यार से करते हैं । इसीलिए स्कूल परिसर हरा_भरा और छायादार हो गया है। फलस्वरूप बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां एवं खेल इन वृक्षों की छाया में कराई जाती हैं, जिससे बच्चे बेहद खुश और आनंदित रहते हैं।पौधारोपण के पश्चात सभी को शीतल आमरस पिलाया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े,शकुंतला साहू और विशेष बच्चे उपस्थित थे।
