छत्तीसगढ़
बस स्टैंड में तोडफ़ोड़ की वारदात, पेट्रोलिंग पर उठे सवाल

बस स्टैंड में तोडफ़ोड़ की वारदात, पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में भठागांव स्थित बस स्टैंड में तोडफ़ोड़ की वारदात सामने आयी है। पार्किंग में खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई है। वारदात रात 2 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सूचना पर टिकरापारा पुलिस सुबह बस स्टैंड पहुंची थी। वहां के दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह से चौपट है। पहुंचने वाले यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बस स्टैंड में हुई वारदात के बाद से पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।