इजरायल ने उठाया बड़ा कदम, वेस्ट बैंक में घुसे सेना के टैंक

इजरायल ने उठाया बड़ा कदम, वेस्ट बैंक में घुसे सेना के टैंक
जेनिन (वेस्ट बैंक)। इजरायली टैंक 2002 के बाद पहली बार कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश कर गए हैं। यह घटनाक्रम, इजरायल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी सेनाएं फलस्तीनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आगामी वर्ष तक मौजूद रहेंगी। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने रविवार को जेनिन में कुछ टैंकों को आते देखा। जेनिन लंबे समय से इजरायल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में टैंकों की अंतिम तैनाती 2002 में की गई थी, जब इजरायल ने घातक फलस्तीनी विद्रोह का मुकाबला किया था।
वेस्ट बैंक में बढ़ी है हिंसा
इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर रहा है और उसने कहा है कि वह हमलों में वृद्धि के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है। संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इजरायल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। इजरायल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ी है।
विस्थापित हो गए हैं हजारों फलस्तीनी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे। काट्ज ने कहा कि उत्तरी पश्चिमी तट के तीन शिविरों से लगभग 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो गए हैं और अब यह खाली हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सेना को शिविरों में ‘लंबे समय तक रहने’ के लिए तैयार रहना है और ‘निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देनी है।’