जोधापुर स्कूल के बरगद झाड़ में रात में लगी आग , पूर्व पार्षद की सक्रियता एवम वार्डवासियों की सूझ बूझ से पाया गया आग में काबू
प्राथमिक–माध्यमिक शाला के दाखिला ,खारिज सहित महत्पूर्ण दस्तावेज जलने से बचे, फायर बिग्रेड की टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू


धमतरी (प्रखर) डाकबंगला वार्ड में शासकीय पीजी कालेज मार्ग पर जोधापुर प्राथमिक–माध्यमिक शाला सहित आंगन बॉडी केंद्र संचालित है वार्ड के असामाजिक तत्वों के द्वारा परिसर के अंदर आग लगा दिया गया था वह आग बरगद झाड़ के निचले हिस्से से होते हुए पेड़ की शाखाओं तक जा पहुंचा आग के लपटों के कारण उपर धुंआ धुंआ सा नजर आने लगा जिसकी सूचना रात 9 बजे आस पास के निवासरत लोगो ने पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम को दि गई तत्काल पहुंचकर श्री मेश्राम ने फायर बिग्रेड को सूचना दी देर न करते हुए हुए फायर बिग्रेड की टीम आग जनी स्थल में पहुंच कर आग में काबू पाया और गंभीर हादसा को टाला गया । गौरतलब बात है की जोधापूर स्कूल विगत 40 वर्षो से अधिक हो गए संचालित है जहां स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित पुराने दाखिला खारिज के रिकार्ड कक्ष में मौजूद है जो जलने से बच गए ।
वार्ड वासियों ने पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम एवम फायर बिग्रेड की टीम का धन्यवाद किया जिनकी सक्रियता से वार्ड में बड़ा हादसा टला ।