अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी ने 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी

अहमदाबाद। महिला दिवस के अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को बधाई दी है। आज पूरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को अलग-अलग महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वानसी बोरसी गांव में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की।
सुरक्षा की कमान महिला पुलिस अधिकारी के हाथों में
नवसारी के वानसी-बोरसी में होने वाले कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं महिला पुलिस कर्मी व कर्मचारियों के हवाले रही। कुल 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक की अधिकारी ने इस समग्र कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह कार्यक्रम पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा, क्योंकि कानून और व्यवस्था के सभी पहलुओं के साथ-साथ कार्यक्रम की व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारी के हाथों रही।
पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी 3 हजार महिलाएं
दरअसल महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा केवल महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। यानी पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी। देश में ये पहली बार होगा, जब पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। ये जानकारी गुजरात के गृहमंत्री ने दी। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने अनोखी पहल की है। देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है, जब पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी। बता दें कि नवसारी में पीएम मोदी के आने से लेकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा तक की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों की ही होगी।
6 महिलाओं ने संभाले पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया महिला अकाउंट्स को संभालने की जिम्मेदारी 6 प्रेरक महिलाओं को दी गई है। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने की कोशिश की है। इस अनूठे कदम ने इन असाधारण महिलाओं को अपने शानदार सफर, उपलब्धियों और चुनौतियों को राष्ट्र के साथ साझा करने का अनूठा अवसर दिया है। वैशाली रमेशबाबू तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से, डॉक्टर अंजलि अग्रवाल दिल्ली से, अनीता देवी बिहार के नालंदा से, एलिना मिश्रा ओडिशा के भुवनेश्वर से, अजयता शाह राजस्थान से और शिल्पी सोनी मध्य प्रदेश के सागर जिले से ताल्लुक रखती हैं। एक तरफ जहां 4 महिलाओं ने अपने अनुभव व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए, वहीं उनमें से दो, शिल्पी और एलिना, ने संयुक्त रूप से अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। ये महिलाएं खेल, ग्रामीण उद्यमिता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
पीएम के एक्स अकाउंट से पोस्ट.. नमस्ते भारत..मैं डॉ. अंजली अग्रवाल..
पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया को संभालने की जिम्मेदारी आज महिलाओं के दी गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, ‘नमस्ते भारत और महिला दिवस की शुभकामनाएं। मैं डॉ. अंजली अग्रवाल हूं, सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से, जिसे आज मुझे संभालने का सम्मान मिला है, मैं बदलाव की चिंगारी जलाना चाहती हूं और कार्रवाई का आह्वान करना चाहती हूं।’
आगे लिखा था, ‘लेबल भूल जाएं, बाधाओं को भूल जाएं, आइए सुगम्य भारत को मजबूत बनाएं और इसे विकसित भारत का एक महत्वपूर्ण अग्रदूत बनाएं। आइए सुनिश्चित करें कि हर महिला, हर व्यक्ति, गरिमा औऱ स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन जी सके। आइए हम हाल ही में हुए लाभों पर काम करें और विकलांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाएं।’ पीएम मोदी ने आज महिला दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।’