छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू जो की छत्तीसगढ़ी गीतों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है

धमतरी (प्रखर) अब साथ ही साथ हिंदी एल्बम गीतों में गीत गाकर पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भी अपनी अलग ही पहचान बना रही है। अपनी खुद की चैनल आरु साहू ऑफिशल युटुब चैनल में रिलीज टाइटल “ए हवा “हिंदी गीत बेहद ही कर्णप्रिय एवं तेजी से वायरल हो रहा है पूरे देश भर में।आपको बता दें ए हवा हिंदी गीत इलाहाबाद से सुनील गुप्ता के द्वारा लिखा गया एवं अंकित सिन्हा मुंबई के द्वारा म्यूजिक कंपोज किया गया है एवं वीडियो ग्राफी मोरकंगल भिलाई के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से वीडियोग्राफी किया गया है आरु साहू के द्वारा गया हिंदी सॉन्ग को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है एवं तेजी से रिल्लस बन रहे हैं। अंचल एवं प्रदेशवासीयो ने हिंदी जगत में नाम करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है।