छत्तीसगढ़

गुटबाजी के चलते कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है : अमित साहू

गुटबाजी के चलते कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है : अमित साहू

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के संसद घेराव को लेकर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि अपने ही सहयोगी संगठन के आंदोलन में भी प्रदेश के कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता गुटबंदी की मानसिकता से उबर नहीं पाए। अमित साहू ने कहा कि इस घेराव में शामिल होने को लेकर देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को भी उसमें आमंत्रित किया गया था लेकिन उनमें से कुछ ही उसमें भाग लेने गए जबकि आधे इसलिए नहीं गए क्योंकि एनएसयूआई के जिस राष्ट्रीय नेता के नेतृत्व में संसद का घेराव होने जा रहा था, उस नेता के नाम से भी छत्तीसगढ़ में कई गुट बन गए हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि अपने ही छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. के आंदोलन-प्रदर्शन के प्रति कांग्रेस की उदासीनता सहयोगी संगठनों के प्रति वैचारिक दिशाहीनता का जीवंत प्रमाण निरुपित किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न केवल मुद्दाविहीन और वैचारिक तौर पर दिशाहीन नजर आ रही है, अपितु कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है। नतीजतन कांग्रेस में नेतृत्व के नाम पर गुटबाजी बढ़ रही है। अमित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में 36 गुट हैं और नेता व कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप मढक़र अपमानित करने भी बाज नहीं आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्लीपर सेल कह देते हैं तो कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके खिलाफ बेहिचक मोर्चा खोल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बघेल समेत बड़े नेताओं पर की गई टिप्पणियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री की हुई छीछालेदर को प्रदेश भूला नहीं है। इतना सब होने के बावजूद कांग्रेस इन सारे घटनाक्रमों से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। गुटबाजी और मनमानियों ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढाँचे को चरमरा कर रख दिया है और नौबत अब अपने ही छात्र संगठन के आंदोलन-प्रदर्शन में भी गुटबाजी तक आ गई है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button