छत्तीसगढ़
हाई कोर्ट ने सीजीएमएससी घोटाले में खारिज की आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका

हाई कोर्ट ने सीजीएमएससी घोटाले में खारिज की आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका
रायपुर। सीजीएमएससी घोटाले की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। करीबन 411 करोड़ के घोटाले की एसीबी ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। 2021 में मेडिकल उपकरण खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ था। आरोप है कि जरूरत का सही आंकलन किए बगैर खरीदी की गई है। मामले में एसीबी ईओडब्ल्यू ने मोक्षित कार्पोरेशन, रिकॉर्ड्स और मेडिकेयर सिस्टम, श्री शारदा इंडस्ट्रीज, सीबी कार्पोरेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।