गृहमंत्री शाह 4 को आयंगे राजधानी, बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन समारोह में होंगे शामिल

गृहमंत्री शाह 4 को आयंगे राजधानी, बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन समारोह में होंगे शामिल
रायपुर। बस्तर में आयोजित ?बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर आएंगे और 5 अप्रैल को कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं अमित शाह दंतेश्वरी माता के दर्शन भी करेंगे। उक्त जानकारी आज प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी। श्री शर्मा ने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को शाम को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और रात राजधानी में विश्राम करने के पश्चात 5 अप्रैल को सुबह बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह बस्तर में हुए स्थानीय चुनाव में जीतकर आए नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिसमें बस्तर के सभी जनपथ पंचायत के अध्यक्ष,जिला पंचायत के अध्यक्ष नगरीय निकायों के अध्यक्ष सहित ?स्थानीय चुनाव में जीतकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन करेंग एवं बस्तर के चार जिले के दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर के 10-10 सरपंचों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं हाल में हुए बड़े अभियानों के कमांडर के साथ एक बैठक लेंगे और चर्चा करेंगे। बैठक के पश्चात अमित शाह 5 अप्रैल को राजधानी रायपुर में एक प्रशासनिक बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे।श्री शर्मा ने पत्रकारों से यह भी कहा कि बस्तर को लाल आतंक? से मुक्त होना ही चाहिए, निर्धारित समय भी तय हुई है। देश के गृहमंत्री ने संकल्प लिया है कि मार्च 2026 तक बस्तर शस्त्र नक्सलवाद से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम कार्यक्रम का समापन 3 अप्रैल से शुरू होगा इस दिन कुमार विश्वास बस्तर के राम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं 4 अप्रैल को राज्यपाल शामिल हो सकते हैं।