पास्टर बजिंदर सिंह को रेप केस मामले में उम्र कैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला, पटियाला जेल में है बंद

पास्टर बजिंदर सिंह को रेप केस मामले में उम्र कैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला, पटियाला जेल में है बंद
मोहाली। रेप केस मामले में मोहाली कोर्ट ने आज सुनवाई पूरी कर स्वंयभू पास्टर बजिंदर सिंह उम्र कैद की सजा सुना दी है। जानकारी दे दें कि सजा सुनाते समय पीडि़त महिला कोर्ट में ही मौजूद थी। मोहाली के जीरकपुर की महिला ने साल 2018 में पास्टर बजिंदर सिंह पर रेप करने का आरोप लगाया था। सजा सुनाने से पहले पीडि़त महिला ने मीडिया से मामले को लेकर कहा था कि 7 साल से मैंने ये लड़ाई लड़ी है और अब जाकर कोर्ट का फैसला आने वाला है। मैं चाहती हूं कि कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए।
2018 में केस हुआ था दर्ज
रेप केस मामले में मोहाली कोर्ट ने आज सुनवाई पूरी कर पास्टर बजिंदर सिंह उम्र कैद की सजा सुना दी है। जानकारी दे दें कि सजा सुनाते समय पीडि़त महिला कोर्ट में ही मौजूद थी। मोहाली के जीरकपुर की महिला ने साल 2018 में पास्टर बजिंदर सिंह पर रेप करने का आरोप लगाया था। सजा सुनाने से पहले पीडि़त महिला ने मीडिया से मामले को लेकर कहा था कि 7 साल से मैंने ये लड़ाई लड़ी है और अब जाकर कोर्ट का फैसला आने वाला है। मैं चाहती हूं कि कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए।
जेल में बंद है बजिंदर सिंह
हालांकि कोर्ट ने पास्टर बजिंदर सिंह के काले कारनामे देखते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभी पास्टर पटियाला जेल में बंद हैं। महिला से रेप मामले में नामजद पास्टर बजिंदर सिंह सोमवार को कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था। सोमवार को ही पेशी के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पुलिस ने पास्टर बजिंदर सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, बजिंदर सिंह इंग्लैंड के बरमिंघम सिटी में आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने जा रहे थे।
सजा से पहले पीडि़त महिला ने कहा कि 7 साल से मैंने ये लड़ाई लड़ी है और अब जाकर कोर्ट का फैसला आने वाला है। मैं चाहती हूं कि कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए। जिस दरिंदगी से उसने गलत काम किया है और लोगों को अभी भी बेवकूफ बनाया जा रहा है। वहीं, साथ ही कुछ हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी पास्टर का विरोध करने के लिए पहुँचे हैं पास्टर की तस्वीर को हाथ में लेकर उसे फाँसी देने की माँग कर रहे थे।
वीडियो भी हुआ था वायरल
गिरफ्तारी के दौरान ही बजिंदर सिंह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो 14 फरवरी का था, जो 16 मार्च को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पास्टर के दोषी करार होने के बाद पीडि़ता मीडिया के सामने आई थी। पीडि़ता ने पास्टर सिंह को साइको बताया था और कहा कि अगर वह जेल से बाहर आएगा तो फिर अपराध करेगा, इसलिए वह हमेशा जेल में रहे।