छत्तीसगढ़

पखवाड़े भर चलेंगे स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस के कार्यक्रम – रामू रोहरा

स्वच्छता, बस्ती संपर्क, सक्रिय सदस्य सम्मेलन सहित होंगे अनेक आयोजन – जगन्नाथ पाणिग्रही

जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक बनाए गए प्रभारी – प्रकाश बैस

जिला कार्यालय में हुई भाजपा की वृहत बैठक

धमतरी (प्रखर)भाजपा अप्रैल महीने में अपना स्थापना दिवस जोर शोर से मनाने की तैयारी में है। साथ ही संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर जयंती को जोड़ते हुए पार्टी ने पखवाड़े भर का कार्यक्रम बनाया है। प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने इस अवसर पर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पूरे पखवाड़े भर विभिन्न कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। भाजपा का प्रत्येक नेता, पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि इस दौरान बूथ पर जाकर कम से कम 8 घंटा बितायेगा। प्रवास के दौरान लाभार्थियों से संपर्क, बूथ की बैठक, चौपाल कार्यक्रम तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है नहीं उसकी समीक्षा करेगा। बैठक प्रभारी के रूप में भाजपा के रायपुर संभाग के सहप्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने पखवाड़े भर के कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। 8 एवं 9 तारीख को मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे। गांव एवं बस्ती चलो अभियान के तहत वृहत संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अंबेडकर जयंती पर अनेक रचनात्मक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रमों के लिए जिले से लेकर गांव तक प्रभारी बना दिए गए हैं। जिले के सभी प्रमुख नेताओं को सक्रिय सदस्य सम्मेलन के लिए अलग अलग मंडल में वक्ता के रूप में भेजा जा रहा है। कार्यक्रम के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी प्रभारियों से आग्रह किया की प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करायें। बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, श्रीमती रंजना साहू, श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर शशि पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, निगम सभापति कौशल्या देवांगन, कार्यक्रम के जिला टीम के सदस्य कमल डागा, श्रीमती श्यामा साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी अंगिरा ध्रुव, जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष ज्योति साहू, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, नगर पंचायत भखारा की अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, जिला पंचायत सदस्य टीकाराम कंवर, मोनिका देवांगन, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा, बीथीका विश्वास, सहित जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, निवृतमान मंडल अध्यक्ष, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यक्रम के संचालन हेतु बनाई गई मंडल की टीम, पार्षद, जनपद सदस्य सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button