भाजपा सतत जनता के बीच जाकर काम करती है – जगन्नाथ पाणिग्रही

धमतरी (प्रखर) 6 अप्रैल स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल संविधान दिवस को संगठन पखवाड़े के रूप में मनाए जाने की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी की अनौपचारिक बैठक गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक प्रभारी एवं भाजपा के संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सतत जनता के बीच जाकर काम करती है। भले ही सभी चुनाव संपन्न हो गए हो पर संगठन की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि भाजपा के बूथ स्तर पर मनाए जाने वाले 6 प्रमुख कार्यक्रमों में से सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम पार्टी का स्थापना दिवस जो कि 6 अप्रैल को मनाया जाता है उसके साथ ही संविधान दिवस जो कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल को मनाया जाता है इन दोनों को मिलाकर संगठन द्वारा पूरे पखवाड़े भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की कार्ययोजना बनी है। 6 एवं 7 अप्रैल को भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगायेंगे। मंडल एवं जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। 8 एवं 9 अप्रैल को मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रमुख नेताओं को वक्ता बनाकर भेजा जाएगा। प्रत्येक गांव एवं बस्तियों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रभारी बना कर भेजा जायेगा। गांवों एवं बस्तियों में कार्यकर्ता 8 घंटा बिताएंगे। जहां लाभार्थियों से संपर्क, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को जानने और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। बूथ की बैठक लेकर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद 13 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर जी की मूर्ति स्थलों की सफाई, सजावट तथा दीप प्रज्वलन इत्यादि किया जाएगा। 14 अप्रैल को प्रातः अंबेडकर जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया जाएगा। 14 से 25 अप्रैल के बीच वृहत सामाजिक सम्मेलन जिला स्तर पर किया जाएगा जिसमें अंबेडकर जी के जीवन पर तथा आजादी के बाद देश के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा होगी। साथ ही अनेक रचनात्मक कार्य भी पखवाड़े भर में किए जाएंगे। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले में 4 सदस्यों की टोली बनाई गई है जिसके संयोजक कविंद्र जैन हैं तथा मंडल स्तर पर 3 सदस्यों की टोली बनाई गई है जो संपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगी। जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी तथा सभी मंडल के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने प्रत्येक स्तर पर प्रभारी बनाकर कार्यविभाजन किया गया है। पूरे पखवाड़े भर भाजपा संगठन बूथ स्तर तक प्रवास कर वृहत संपर्क अभियान चलायेगा।