समरसता संगोष्ठी के साथ होगा संगठन पखवाड़े का समापन – प्रकाश बैस

भारत को श्रेष्ठतम बनाने सरकार ही नहीं संगठन के लोग भी परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे – कविंद्र जैन

धमतरी (प्रखर) भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संगठन पखवाड़े के रूप में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं, सक्रिय सदस्यों और आम जनता से प्रमुख पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का सीधा संपर्क हुआ। स्थापना दिवस में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में झंडा लगाकर और दीप जलाकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। जिले और मंडल स्तर पर गोष्ठियां हुई। प्रत्येक मंडल में सक्रिय सदस्य सम्मेलन हुए जिसमें बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य एवं सभी स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष प्रकाश बैंस ने बताया कि पखवाड़े भर पार्टी के सांसद, मंत्री, विधायक से लेकर समस्त जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत दिन भर का प्रवास बस्तियों और गांवों में किया। श्री बैस ने बताया कि इस संगठन पखवाड़े का समापन समरसता संगोष्ठी के साथ होगा जिसमें प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के वक्ता जिले भर से आए सामाजिक बंधुओं को संबोधित करेंगे। संगठन पखवाड़े के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने बताया कि सभी की सहभागिता से पार्टी द्वारा निर्देशित समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। 14 से 25 अप्रैल तक पार्टी के नेता अनुसूचित जाति के प्रभावशाली परिवारों, खिलाड़ियों, कलाकारों, पूर्व अधिकारी, पूर्व सैनिक सहित प्रमुख परिवारों से संपर्क कर बाबा साहेब के विचारों को जनमानस तक ले जाने में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अंतिम सप्ताह में किए जा रहे समरसता अभियान के लिए जिले के संयोजक विजय साहू एवं उमेश साहू मंडल की टीम के साथ मिलकर अभियान को गति दे रहे हैं। आने वाले दिनों में पार्टी के और भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाले हैं। संगठन पखवाड़े के समापन के बाद पार्टी देश में राजनीतिक सुधार के अपने संकल्प के तहत एक देश एक चुनाव को लेकर भी जनसमर्थन जुटाने अनेक कार्यक्रम करेगी। श्री जैन ने बताया कि इसके लिए भी जिला संयोजक के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने कार्ययोजना तैयार की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव में भारत को श्रेष्ठतम बनाने न सिर्फ सरकार बल्कि संगठन के जिम्मेदार लोग भी परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं।