छत्तीसगढ़
आईएएस सुबोध कुमार सिंह को डीजी NTA की जिम्मेदारी, आईएएस अमित अग्रवाल UIDAI के सीईओ

केंद्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रशासन के शीर्ष स्तर पर बड़े फेरबदल किए हैं। इसके तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है। यूआईडीएआई ही आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी उठाती है। साथ ही सुबोध कुमार सिंह को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का नया महानिदेशक नियुक्ति किया गया है। अमित अग्रवाल 1993 बैच और सुबोध कुमार सिंह 1997 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। आदेश के मुताबिक पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ऋचा शर्मा को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में भेजा गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस केसी देवसेनापति को जॉइंट सेक्रेटरी इंपैनल किया गया है।