सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने की जांच

सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने की जांच
पटना। बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ई मेल के जरिये दी गई है। इस धमकी के बाद अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया और पूरे कोर्ट परिसर की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, पुलिस को जांच में परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आइए जानते हैं इस पूरे घटना के बारे में विस्तार से।
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिये मिली, जिसके बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कोर्ट में आने-जाने वाले हर लोगों की जांच भी की गई। हालांकि, जांच मे कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। फिर भी एहतियातन हर जगह जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान कोर्ट के अंदर किसी को जाने नहीं दिया गया। बता दें कि पटना सिविल कोर्ट पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में आता है।
अदालत परिसर को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सकते में आ गए। पुलिस के मुताबिक, ई-मेल में धमकी दी गई थी कि जिला न्यायाधीश के चैंबर के पास आरडीएक्स बम लगा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने इस धमकी के फर्जी होने की संभावना जताई और कहा कि ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कोर्ट में बम रखे होने की धमकी की सूचना मिलने के बाद एटीएस और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर कोर्ट परिसर की छानबीन की गई। हालांकि, परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि ई-मेल के फर्जी होने की पूरी संभावना है। धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश हो रही है। उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।