मंत्री नीतेश राणे का बयान, कहा वो हमारा धर्म पूछ कर गोली मारेंगे तो आप धर्म पूछ कर ही सामान खरीदो

मंत्री नीतेश राणे का बयान, कहा वो हमारा धर्म पूछ कर गोली मारेंगे तो आप धर्म पूछ कर ही सामान खरीदो
मुंबई। फडणवीस सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। राणे के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। राणे ने रत्नागिरी जिले के दापोली तहसील में आयोजित हिंदू धर्म सभा में मंच से कहा-मुसलमानों से सामान मत खरीदो। अगर वो हमारा धर्म पूछ कर गोली मारेंगे तो आप भी धर्म पूछ कर ही सामान खरीदो। अगर वो खुद को हिंदू बताएगा तो आप उसे हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बोलिए…क्योंकि वो झूठ भी बोल सकता है। आप सिर्फ हिंदूओं के दुकान से ही सामान खरीदें । ये लोग(औरंगजेब) अपने परिवार के सगे नहीं हुए तो हमारे क्या होंगे, ये लोग अपने मजहब के लिए इतने कट्टर हैं तो हम क्यों इन्हे अमीर बनाएं।
दुकान में आप भी पूछो-आपका धर्म क्या है
राणे ने कहा अगर वो धर्म पूछ कर गोलियां चला रहें है तो कम से कम आप धर्म पूछकर सामान खरीदें और ये मांग हिंदू समाज को करनी चाहिए। दुकान में जाने के बाद आप भी पूछो कि आपका धर्म क्या है, वो झूठ भी बोल सकतें है क्योंकि वो नालायक हैं। इसलिए खरीदारी करने के पहले आप धर्म पूछिए। अगर वो खुद को हिंदू कहता है तो उसे बोलो कि हनुमान चालीसा बोलकर कर दिखाए, फिर उसकी हवा निकाल जाएगी। इसके बाद उसे बोले कि मैं तेरे पास से सामान नहीं खरीदूंगा और फिर किसी हिंदू के दुकान में चले जाओ.. ये फैसला आपको करना चाहिए।
राणे ने कहा अगर वो अपने धर्म को लेकर इतने कट्टर हैं तो हम क्यों उन्हे अमीर बना रहें है। अगर वो धर्म के लिए जिहाद कर रहें है तो हम क्यों उन्हे भाई चारा की बात करतें है। इस धर्म सभा से एक शपथ लेकर आप निकलिए इसके आगे हम सिर्फ हिंदूओं से ही सामान खरीदेंगे, फिर देखिए वो कैसे थर थर कांपने लगेंगे..दूध हम पिलाएंगे और फिर हमें ही काटेंगे। उस औरंगजेब ने अपने बाप को मारा, परिवार को खत्म किया , सगे भाई और बाप को मारा। जो अपने सगों के नहीं हुए वो आपके क्या होंगे, इसका विचार आप करिए।