राष्ट्रीय

हाथरस हत्याकांड : आरी से काटा गला…धड़ से अलग किया सिर, कक्षा नौ और 12वीं के छात्रों ने की बर्बरता

हाथरस हत्याकांड : आरी से काटा गला…धड़ से अलग किया सिर, कक्षा नौ और 12वीं के छात्रों ने की बर्बरता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा नौ और 12वीं के छात्रों ने एक युवक को बर्बरता से मार डाला। युवक का आरी से गला काटा, इसके बाद सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, एक लडक़ी के प्यार में 12वीं के छात्र ने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मेंडू निवासी कपिल का आरी से गला काट कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस ने कक्षा नौ और 12 वीं के छात्र को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी छात्र और कपिल एक ही लडक़ी से प्यार करते थे। कपिल उस पर लडक़ी से दूरी बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी की खुन्नस में छात्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात की। कपिल का शव बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे मेंडू रेलवे स्टेशन के निकट दो बोरों में बंद मिला था। मृतक के पिता डोरीलाल ने चेयरमैन के भतीजे सहित चार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस पूछताछ में 12 वीं के छात्र ने बताया कि वह साथ में पढऩे वाली एक लडक़ी से प्यार करता है और कपिल भी उससे प्यार करता है।

कपिल ने कई बार उसे धमकी दी थी। दो-तीन दिन पहले भी उसे व उसके पिता को धमकी दी और गाली गलौज की। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, छात्र के पिता मेंडू स्टेशन के पास मकान बनवा रहे हैं। छात्र और उसके दोस्तों ने बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे शराब पार्टी के बहाने कपिल को मकान पर बुलाया और शराब पी। इस दौरान भी इनके बीच लडक़ी को लेकर बहस हुई। कपिल को नशा हो गया तो मकान में रखी आरी से उसका गला काट दिया। इससे पहले सरिये से भी उसे पीटा गया। उसके बाद शव को बोरे में बंद कर रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आरी, रक्तरंजित लोहे की सरिया, धातु का के टुकड़े और शराब की बोतल बरामद कर ली है।
अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा दो बाल अपाचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल इनके दो दोस्तों की तलाश की जा रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button