खरीफ फसल को लेकर कृषि विभाग ने किसानों के साथ बैठक की
धमतरी — आगामी खरीफ फसल को लेकर किसानों के साथ गोकुलपुर वार्ड के शीतला मंडी में कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सौभाग्य गुप्ता ने बैठक बुलाकर किसानों को शासन की महत्वपूर्ण योजना एवं धान बुवाई के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की मिलेट मिशन के तहत रागी तथा लघु धान्य फसलों पर जोर देने की बात कही सांथ ही साथ धान फसल के बदले अन्य फसल लगाने एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए कृषकों को आधार सीडिंग तथा केवाईसी पूर्ण करने की बात कही तथा बीज ग्राम योजना में अनुदान के वितरण बीज धान उड़द अरहर लगाने वाले कृषकों को बीज उपलब्ध कराने की बात कही एवं सभी किसानों को मिट्टी की नमूना जांच पर जांच करवाने की की सलाह दी खेतों में गोबर वर्मी खाद पर जोर देते हुए खेतों में उर्वरक शक्ति को बढ़ाने का सुझाव दिया अभी वर्तमान में ग्रीष्मकालीन धान की फसल के अवशेष को ना जलाने एवं पैरा को गौठान में दान देने की अपील की गई किसानों को सुगंधित धान देवभोग लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं प्रति एकड़ शासन से 9000 अनुदान राशि मिलने की बात कहते हुए सुगंधित धान लगाने की अपील की एवं जो किसान उड़ाता रहा रागी फसल लेना चाहते हैं उनके लिए उड़द जो बाजार में 102 रुपया मिलता है उसे ₹60 में प्रदान किया गया ।अरहर जो बाजार में ₹84 में मिलता है उसे ₹40 किलो में किसानों को प्रदान किया गया एवं शासन के विभिन्न योजनाओं को लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर किसान असमर्थ साहू, मुखी राम साहू ,राजकुमार साहू ,पुनू राम नेताम ,लतखोर साहू ,रामा सोनकर, बाबूलाल साहू, भगवान सिंह यादव, विजय कुमार साहू ,नेता राम साहू ,रामेश्वर गंगबोईर ,महेश साहू पूर्व पार्षद सहित वार्ड के किसान मौजूद रहे।
