अजय चंद्राकर का जन्मदिवस रक्तदान कर मनाया गया

विधायक अजय चंद्राकर के जन्मदिन पर 35 रक्तदान
भखारा (प्रखर) विधायक चंद्राकर के जन्मदिन पर प्रतिनिधि हरख जैन के विशेष प्रयास से आयोजित इस रक्तदान अभियान के लिए विधायक ने फोन के माध्यम से नगर पंचायत एवं समाज के सभी नेताओं और युवाओं को बधाई दी और कहा कि रक्तदान का ऐसा भव्य आयोजन की बधाई।माननीय नरेंद्र मोदी ने हमेशा सेवा के कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम और वंचित लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है। विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री का 24 जून, 2025 को जन्म दिवस रक्त दान कर मनाया गया छत्तीसगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन नगर पंचायत भाजपा भखारा भठेली द्वारा किया गया था। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। जिसमें रेड क्रास और जिला अस्पताल की टीम ने रक्त इकठ्ठा किया. जो जिला अस्पताल के माध्यम से जरूरत मंद को लगेगा.
माननीय अजय चंद्राकर के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर में लगभग 36 व्यक्तियों ने रक्तदान किया. जिसमें जनप्रतिनिधि ,पार्षद गण ,डॉक्टर, व्यवसायी,महिला, छात्र,शिक्षक आई टी आई, छात्र शासकीय महाविद्यालय भखारा आदि ने ब्लड डोनेशन किया.
रक्तदान में 35 रक्तदान हुए. जिन्हें ज्योति जैन अध्यक्ष नगर पंचायत एवं अन्य सभी ने पेन एवं सर्टिफिकेट प्रदाय किया. पहली बार रक्त देने वालों में भी उत्साह था. मितानिन महिला ने भी रक्तदान किया. सभी ने जन्मदिवस पर अजय चंद्राकर को शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ यू कौशिक, बी एम ओ डॉ नवरतन, डॉ आदित्य सिन्हा, डॉ गौरव बेंगानी, ज्योति हरख जैन, विष्णु साहू, रवि सिन्हा छबी लाल निर्मलकर दीना नाथ साहू डुमेन्द्र गंगबेल सुशीला निर्मल कर खोम लता साहू चक्रसुदर्शन चंदेल भूपेस्वरी चंदेल गौतमी पटेल योगेश धीवर दिनेश साहू चिराग सोन