छत्तीसगढ़

अजय चंद्राकर के जन्मदिन के लम्हों को यादगार बनाने के लिए सामाजिक सरोकार के कार्यों से जोड़ने का विजय मोटवानी ने उठाया बीड़ा

जरूरतमंद, प्रतिभावा छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर ट्यूशन फीस तथा स्कूल बैग एवं अन्य सामग्रि उपलब्ध कराकर शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने किया जाएगा प्रोत्साहित

शहर का हृदय स्थल का गार्डन परिसर मेंसेवाभावी कार्यों से गुलजार होकर सामाजिक धरातल पर बनेगा अनुकरणीय उदाहरण

धमतरी (प्रखर) जीवन के कुछ व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होकर हमेशा के लिए यादगार हो जाते हैं लेकिन ऐसे अवसरों पर यदि स्वयं को अपनों का प्यार तथा सहयोग प्राप्त होकर जुड़ने का सौभाग्य शाली अवसर प्राप्त हो जाए तो वह क्षण हमेशा के लिए यादगार बन जाता है क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान में कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर के जन्मदिन का स्वर्णिम अवसर को हमेशा सेवाभावी कार्यों से जोड़कर एक नई दिशा में मूर्त रूप देकर  चिरस्थाई बनाने का बीड़ा नगर निगम के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी कई वर्षों से उठने आ रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र में इस जन्मदिवस की विशिष्ट पहचान बनते हुए उन लोगों को हमेशा इंतजार रहता है जो किसी न किसी रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऐसे व्यक्तित्व के जन्म दिवस से अपने को जोड़कर अपने जीवन के भाव को कर्मियों को दूर करने के लिए स्वत विजय मोटवानी जैसे सेवाभावी व्यक्तित्व को आवाज लगाकर पहुंचते हैं और श्री मोटवानी भी पखवाड़े भरपूर से इस दिवस की तैयारी में स्वयं अपनी टीम के साथ झूठ रहते हैं इस वर्ष का जन्म दिवस भी उन प्रतिभावान छात्रों जो अपने गुणो लगन और मेहनत के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचकर उत्कृष्ट स्थान तो रखते हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनके मार्ग की बड़ा उनकी पारिवारिक आर्थिक विपन्नता बन जाती है जिस अवरोध को दूर करने के लिए जीवन के इस संघर्ष पर विजय पाने हेतु विजय मोटवानी द्वारा ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के साथ ही उनकी प्रतिभाओं में निखार लाते हुए चार चांद देने के लिए उनके ट्यूशन फीस की व्यवस्था इसके साथ ही स्कूल बैग कॉपी किताब व अन्य जरूरत की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया जिसकी सर्वत्र से सराहना हो रही है कहां जा रहा है कि समाज में यदि जीवन के स्वर्णिम पलों को ऐसे कार्यों से जोड़कर आगे बढ़ाया जाए तो आपस की अमीर -गरीब, छोटा- बड़ा जैसे अनन्य खाइयो को पाटा जा सकता है ऐसे ही कार्यक्रम समाज के उन तथाकथित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक उद्धरण है जो व्यर्थ में लाखों रुपए उड़ा देते हैं समाज में यदि सही दिशा में अर्थ को लगाया जाए तो यही सच्ची मानव सेवा है। समाज के उन बच्चों जो वास्तव में आधुनिकता की दौड़ में साधनों की कमी के कारण अपने आप को असहाय या उपेक्षित समझते थे ऐसे बच्चों को जब हाथों में कंप्यूटर का कीबोर्ड विजय मोटवानी द्वारा प्रदत्त किया गया तो उनकी उंगलियां से स्पर्श होते ही चेहरों में अद्भुत सी खुशी बिक्री भविष्य की चिंता को मिटाते हुए होठों की मुस्कान अजय चंद्राकर को दीर्घायु के साथ शतायु होने की दुआ दे रही थी और श्री मोटवानी के सुख समृद्धि की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त कर रहे थे ऐसे बच्चों की संख्या कंप्यूटर प्राप्त करने वाले 30 की संख्या में रहे वही 200 बच्चों को बैग काफी पेन तथा 130 बच्चों को ट्यूशन फीस प्रदान की गई विकलांगता के दर्द को समाहित होकर समाज की धारा से अपने को अलग-अलग मानते हुए उपेक्षित महसूस करने वाले विकलांगों को जब ट्राईसाईकिल दिया गया तो उनके मन में एक जज्बात की भावना के साथ अपने को अब सबल महसूस करते हुए विकलांगता पर विजय प्राप्त होने का अद्भुत साहस समाहित दिखाई दे रहा था और वे उपस्थित सभी लोगों को समाज में ऐसे ही कार्य करने की दुआ दे रहे थे। शहर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के सामाजिक धरातल पर समय-समय पर विभिन्न सेवा भावी कार्यों को कार्य रूप में आगे बढ़ने का माध्यम बनने वाले मृदु भाषी सेवाभावी युवा विजय मोटवानी हर बार की तरह इस बार भी नेक इरादों के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए विषयों को अंजाम देते हुए नजर आए उन्होंने एक अनौपचारिक चर्चा में कहा कि ऐसे कार्यों से दिल को सुकून तथा मां को आत्मिक शांति प्राप्त होती है इसके लिए शारीरिक जीवन से सारे लोगों को साथ के साथ-साथ हमारे मार्गदर्शक अजय चंद्राकर जी का निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होता है आगे भी हमारे द्वारा सेवा भाविक कार्यों का सिलसिला सतत रूप से जारी रहेगा उक्त बातें कह कर उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से उपस्थित जनों में चेतन हिंदुजा,राजेंद्र शर्मा,विजय साहू,नरेंद्र रोहरा,तल्लीनपुरी गोस्वामी, पार्वती वाधवानी,हेमंत बंजारे,चंद्रकला पटेल,श्यामा साहू,नीलू डागा,प्राची सोनी,सरिता असाई,कोमल सारवा,भीषण निषाद,डीपेन्द्र साहू,कुलेश सोनी,पिंटू यादव,सुशीला तिवारी,मेघराज ठाकुर,नम्रता पवार,चंद्रभागा साहू,किरण साहू,रितिका यादव,रीता बंजारे,संजय देवांगन,देवेश अग्रवाल,वेदप्रकाश साहू,संतोष महार,दौलत वाधवानी,विक्की,महेंद्र खंडेलवाल,देवेंद्र मिश्रा,सानिध्य मिश्रा,

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button