
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से PSC घोटाले की CBI जांच कराने की मांग की। सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे। तेजस्वी ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है। उन्होंने इसे घोर आपातकाल बताया।
तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा अकेली पार्टी है जो राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करती है। जो युवा राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं आते हैं ऐसे नौजवानों को भी मौका देकर आगे बढ़ाती है। उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के हर चुनाव में भाजपा युवा मोर्चा के कई सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया गया। छत्तीसगढ़ में भी ऐसे युवा मैदान में नजर आएंगे।