आतंकी अबुबकर सिद्दीक और मोहम्मद अली गिरफ्तार को कोयंबटूर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आतंकी अबुबकर सिद्दीक और मोहम्मद अली गिरफ्तार को कोयंबटूर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोयंबटूर। तमिलनाडु की कोयंबटूर पुलिस ने दो प्रमुख संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। नागूर निवासी अबुबकर सिद्दीक और मेलापलायम निवासी मोहम्मद अली को आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों पिछले लगभग 30 साल से फरार थे। ये दोनों तमिलनाडु में कई बड़े बम धमाकों के मामलों में वांछित रहे हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों पर कई घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। इन आरोपों की एक लिस्ट सामने आई है। इनमें चेन्नई स्थित हिंदू मुन्ननी कार्यालय में धमाका और बेंगलुरु स्थित भाजपा कार्यालय में धमाका भी शामिल है।
2011 में मदुरै के थिरुमंगलम के पास भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के मार्ग पर पाइप बम लगाना, 1995 में चेन्नई स्थित हिंदू मुन्ननी कार्यालय में धमाका, नागूर में थंगम मुथुकृष्णन के आवास पर पार्सल बम हमला, चेन्नई पुलिस कमिश्नर कार्यालय और कोयंबटूर पुलिस क्वार्टर्स में धमाके,
2013 में बेंगलुरु स्थित भाजपा कार्यालय में धमाका किया था।
बता दें कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कोयंबटूर पुलिस ने पहले बेंगलुरु में उनकी लोकेशन ट्रेस की थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद दोनों को चेन्नई की क्यू ब्रांच (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) को सौंप दिया गया। जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी तमिलनाडु पुलिस के लिए काफी खास मानी जा रही है। तमिलनाडु में कई सालों से लंबित आतंकवादी मामलों की जांच में एक बड़ी सफलता मिलने वाली है। इन आतंकियों से पूछताछ के बाद ही कई आतंकी घटनाओं का बड़ा खुलासा हो सकेगा।