युवाओं में सनातन संस्कृति,देशभक्ति और हिन्दुत्व जगाना ही उद्देश्य है हिन्दू जागरण मंच धमतरी

हिन्दू जागरण मंच का छाती में विस्तार हुआ
धमतरी (प्रखर) हिन्दू जागरण मंच एक ऐसा संघ है जो सर्व समाज कल्याण निमित्त कार्य हो की भाव रखकर कार्य करता है। अपनों से कोई प्रतियोगिता नहीं कोई व्यक्ति बड़ा नहीं है कार्य बड़ा है, कार्य की चिंता करें समाज में समरसता का भाव निहित कैसे हो इसके लिए हम सभी को कार्य करना चाहिए हिन्दू समाज को विश्व पटल पर मानव समाज की सुरक्षा की सोच को परिलक्षित करना , एक उद्देश्य भारत मां की रक्षा कैसे हो उक्त भाव को समाहित करते युवाओं को सनातन संस्कृति का संस्कार की ज्ञान कराते
हुए हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद ने कहा युवाओं को हिन्दू जागरण मंच का समाज में क्या कार्य है , समाज से भेदभाव समाप्त कर हिन्दू समाज की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर अपने दायित्वों का ज्ञान होना चाहिए कहीं भी सनातन पर प्रहार हो तो युवाओं को आगे आकर अपने जाती पाती,संघ संगठन से ऊपर उठकर समाज हित में कार्य करना चाहिए,छोटी मानसिकता से समाज का निर्माण नहीं होता है हमें नागरिक कर्तव्य का बोध होना चाहिए , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहसेवा प्रमुख मोहन लाल साहू ने युवाओं से पंच परिवर्तन , देश और समाज हित में सभी समाज को मिलकर कार्य करना चाहिए प्रत्येक घर एक फलदार पौधे लगाना चाहिए सरकारी संपत्ति की रक्षा करना हमारा नागरिक कर्तव्य है गांव की समस्याओं को गांव में ही समाधान करे ऐसा सभी समाज को मिलकर प्रयास करना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच के विस्तार में जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,प्रतीक सोनी,चित्रेश साहू,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू,नगर आयाम अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य ,रविन्द्र बंजारे,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू निरंतर अपने योगदान देकर युवाओं को हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए प्रेरित कर रहे है धमतरी खंड कार्यकारणी में राजेंद्र चंद्राकर,सुनील चंद्राकर तथा छाती ग्रामीण सुरक्षा समिति के संयोजक खिलेश चंद्राकर,सहसंयोजक देवांशू देवांगन विकास ध्रुव,सदस्य सुरेश चंद्राकर,समीर साहू,निखिल टांडे उज्ज्वल ध्रुव,चंद्रशेखर साहू,प्रीतम साहू,शुभम यदु,मोनार्क चंद्राकर,प्रमोद चंद्राकर,को ग्रामीण दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई*