ओडिशा में नाबालिग लड़की पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग,तीनों आरोपी फरार

ओडिशा में नाबालिग लड़की पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग,तीनों आरोपी फरार
पुरी। ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 15 साल की एक नाबालिग लड़की पर कुछ बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह घटना शनिवार को बयाबर गांव में हुई जब लड़की अपने एक दोस्त के घर जा रही थी। वहीं घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा गया। फिलहाल उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, तीन बदमाश अचानक रास्ते में आए और लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़की बुरी तरह जल चुकी थी और तुरंत उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित लड़की लगभग 70% जल चुकी है। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना राज्य में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
वहीं इस नाबालिग पीड़िता पर हुए हमले को लेकर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री प्रवती परिदा ने दुख और नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बालंगा में कुछ बदमाशों ने एक 15 साल की लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।”