राष्ट्रीय
भारतीय वायुसेना जल्द ही मिग-21 फाइटर जेट को करेगी रिटायर

भारतीय वायुसेना जल्द ही मिग-21 फाइटर जेट को करेगी रिटायर
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना इस साल सितंबर तक अपने पुराने हो चुके मिग-21 लड़ाकू विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटा देगी। इस विमान का संचालन करने वाली स्क्वाड्रनें वर्तमान में राजस्थान के नाल एयरबेस पर हैं। इन विमानों की जगह स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1A लेंगे। रक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। मिग-21 लड़ाकू विमान दशकों से भारतीय वायुसेना की रीढ़ रहे हैं, लेकिन लगातार हादसों और पुराने पड़ जाने के कारण इन्हें सेवा से हटाने का फैसला लिया गया है। मिग-21 को “उड़ता ताबूत” भी कहा जाने लगा है, क्योंकि पिछले कुछ दशकों में इससे जुड़े कई हादसे हुए हैं, जिनमें कई पायलटों की जान गई है।