चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू की

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संसद के दोनों सदनों के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। सबसे पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट बनाएगा। इसके बाद की प्रक्रिया ये होगी कि वोटर लिस्ट फ़्रीज़ किया जाएगा। इसके बाद नए नाम नहीं जोड़े जा सकेंगे। इसके बाद रिटर्निंग ऑफ़िसर की नियुक्ति होगी। इसके बाद एक कमेटी बनेगी जो यह देखेगी कि पिछले चुनावों में क्या दिक़्क़तें आईं थीं ताकि इस बार उन दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में क़रीब एक सप्ताह लगेगा। इसके बाद चुनाव की तारीख़ घोषित हो सकती है।
नियमों के अनुसार, अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव जितनी जल्दी हो सके होना चाहिए। चुनाव आयोग ने 23 जुलाई के अपने प्रेस नोट में कहा कि गृह मंत्रालय ने धनखड़ के इस्तीफ़े की विधिवत सूचना दे दी है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी।