संबलपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

संबलपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
भुवनेश्वर। ओडिशा के संबलपुर के पास संबलपुर-शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस गुरुवार सुबह पटरी से उतर गई। पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का आकलन करने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि यह घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई, जब ट्रेन बेहद धीमी गति से स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन भुवनेश्वर से संबलपुर आ रही थी। संबलपुर सिटी स्टेशन पहुंचते ही गार्ड वैन के ठीक आगे जनरल बोगी का पिछला ट्रॉली वाला हिस्सा अचानक पटरी से उतर गया। इस घटना में किसी यात्री के घायल होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। राहत की बात यह है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस के गार्ड वैन से सटे जनरल बोगी का पिछला ट्रॉली वाला हिस्सा संबलपुर सिटी स्टेशन के पास धीमी गति से पटरी से उतर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन को संबलपुर स्टेशन भेज दिया गया है।