अमेरिका का भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान, संसद में हंगामा, सरकार ने कहा – राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे

अमेरिका का भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान, संसद में हंगामा, सरकार ने कहा – राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर यह ऐलान कर दिया कि भारत एक अगस्त से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेगा। ट्रंप ने भारत पर जुर्माना भी लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। आज गुरुवार को संसद के बाहर विपक्षी दलों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोकसभा में ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीँ राज्यसभा में बिहार एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होंगे। इसमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने की मांग वाला प्रस्ताव और ‘कैरेज ऑफ गुड्स बॉय सी बिल 2025 शामिल है।
भारत सरकार की ओर से जारी हुआ संतुलित बयान
भारत सरकार की ओर से जारी एक संतुलित बयान में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि उसने इस घोषणा पर ध्यान दिया है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि भारत अमेरिका के साथ एक निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस व्यापार समझौते पर बातचीत महीनों से चल रही है। मंत्रालय ने बुधवार शाम को जारी बयान में कहा, सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बात पर ज़ोर देते हुए कि केंद्र सरकार किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है, मंत्रालय ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते का भी ज़िक्र किया। इसमें आगे कहा गया, “सरकार अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि यूके के साथ हुए नवीनतम व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है।
टैरिफ के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान पर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार दावा किया है कि उन्होंने युद्धविराम किया। उन्होंने यह भी कहा कि पांच भारतीय जेट गिर गए। ट्रंप अब कहते हैं कि वह 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? उनके हाथ में नियंत्रण किसके पास है? कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, वह सबने देखा है और उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। भारत को दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है।
सीपीआई (एम) सांसद पी संदोष कुमार ने कहा कि ट्रंप सरकार का यह नया फैसला वास्तव में चौंकाने वाला है। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता चल रही है। अचानक ट्रंप प्रशासन द्वारा इसकी घोषणा की गई। अगर आप ठीक से विश्लेषण करें तो ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद भारत दिन-प्रतिदिन अपमानित हो रहा है। अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति ने हमारे देश का इस तरह अपमान नहीं किया। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि सरकार की प्रतिक्रिया बहुत नरम है। ट्रंप के खिलाफ वे एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। यही समस्या है।