पुरी में 15 साल की लडक़ी को अपहरण कर जिन्दा जलाया, दिल्ली एम्स में मौत

पुरी में 15 साल की लडक़ी को अपहरण कर जिन्दा जलाया, दिल्ली एम्स में मौत
पुरी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि एक पखवाड़े पहले कथित तौर पर आग के हवाले कर दी गई 15 वर्षीय लडक़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर 19 जुलाई की सुबह तीन अज्ञात लोगों ने लडक़ी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसे आग लगा दी थी।
पीडि़त लडक़ी की मां ने बलंगा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि घटना उस समय हुई जब नाबालिग एक दोस्त से मिलने के बाद अपने घर जा रही थी। तीन लोगों ने उसे रोककर अगवा कर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वह 70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी थी। उसे 19 जुलाई को सबसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उसे उसी दिन एम्स, भुवनेश्वर ले जाया गया और अगले दिन हवाई मार्ग से दिल्ली के एम्स ले जाया गया, जहां उसकी कम से कम दो सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई।
सीएम की प्रतिक्रिया
ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीडि़ता का बयान दर्ज किया था। माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बलंगा इलाके की लडक़ी की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। सरकार के तमाम प्रयासों और दिल्ली स्थित एम्स की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे प्रयास के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं लडक़ी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”