छत्तीसगढ़

शहर वासियों को बेहतर पेयजल सुविधा देने की दिशा में महापौर रामू रोहरा व जल सभापति अखिलेश सोनकर का बड़ा कदम


धमतरी (प्रखर)निगम महापौर रामू रोहरा  के प्रयास से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप स्थापना हेतु 42 लाख 48000 की स्वीकृति मिली इस निर्णय से जल आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुचारू होगी तथा नागरिकों को निर्बाध पानी की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही जल विभाग द्वारा प्लांट के अन्य उपकरणों के आधुनिकरण की योजना भी तैयार की जा रही है जिससे पानी की शुद्धता और वितरण क्षमता में बढ़ोतरी होगी महापौर जी ने साथ ही प्लांट परिषद में सुरक्षा और रखरखाव के लिए अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भी पेश किया है जिससे मशीन  की उम्र बढ़ेगी और खराबी की संभावनाएं कम होगी जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जितने भी मशीन लगी हुई है वहां अत्यधिक पुरानी है जिसके कारण से समय-समय पर तकनीकी समस्याएं आती रहती है और पेयजल आपूर्ति समय-समय पर बाधित होती रहती है उसको ध्यान में रखते हुए महापौर रामू रोहरा को ध्यान आकर्षण कराया और माग पत्र सौंपा और तत्काल प्रभाव से महापौर रामू रोहरा ने 42 लाख 48000 रूपये की राशि स्वीकृति दिलाई जल विभाग के द्वारा महापौर जी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इससे पेयजल की समस्याएं नहीं होगी और लोगों को निरंतर पानी मिलेगी हमारा एक ही लक्ष्य है कि लोगों के घर में साफ स्वच्छ और निरंतर पानी मिलता रहे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button