गतका खेल में विजडम एकेडमी स्कूल के बच्चों ने मारी बाज़ी। बच्चों ने 17 मेडल अपने नाम किए जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर व 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

धमतरी (प्रखर)धमतरी की गतका टीम ने दुर्ग में आयोजित द्वितीय सब जूनियर , जूनियर व सीनियर गतका राज्यस्तरीय चैंपियनशिप खालसा पब्लिक स्कूल तितुरबांधा दुर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले व विद्यालय को गर्व का अहसास कराया गतका एसोसिएशन ऑफ धमतरी के सेक्रेटरी विरेंद्र पी टी आई विजडम एकेडमी स्कूल की अगुवाई में दिनांक 16, 17 अगस्त को द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 18 जिले के 394 खिलाड़ीयो ने भाग लिया था जिसमें धमतरी जिले के विभिन्न आयु वर्ग में 20 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें विजडम एकेडमी स्कूल के 13 बच्चों ने मेडल प्राप्त किए। जिसमें अंडर 11 सिंगल सोंटी फाइट में समीर साहू, डिकेन्द्र सिन्हा, रौनक साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किए। विरेंद्र पी टी आई विजडम एकेडमी स्कूल ने अंडर 30 सिंगल सोंटी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी तरह अंडर 14 में फरि सोटी फाइट में करण देवांगन, रौनक विश्वकर्मा, हर्षित ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। जबकि अंडर 11 व्यक्तिगत स्पर्धा सिंगल सोंटी में समीर साहू को ब्रॉन्ज मेडल तथा अंडर 14 फरि सोटी में करण देवांगन व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। तथा अंडर 14 सिंगल सोंटी टीम नमन चक्रधारी, रौनक समुद, अफ़न रज्जा ओजस साहू ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।लड़कियों की अंडर 14 टीम सिंगल सोंटी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किए। ये सभी बच्चे मेडल जीते। साथ ही अंडर 17 फरि सोटी में वीरेंद्र कुमार कुंभकार सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओम नारायण, ओमेश साहू सिंगल सोंटी में रुद्र साहू, एवन ध्रुव, नमन ध्रुव सभी बच्चे शानदार प्रदर्शन किए, साथ ही बच्चों के कोच उन्नति साहू विजडम एकेडमी स्कूल धमतरी ,कोच डेमीन साहू,पीटीआई को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।धमतरी जिला नगर निगम के मेयर श्री रामु रोहरा जी ने बच्चों को अपने हाथ से मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन एवं शुभकामनाएं दीं। बच्चों की इस उपलब्धि से अभिभूत होकर आज सभी विजेता बच्चे जिला कलेक्टर से उनके कार्यालय में मिले। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने सभी बच्चों को बुलाकर उत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ भी दी गईं और आगे भी इसी तरह मेहनत कर जिले और राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किए अपने संबोधन में उन्होंने स्कूल की शिक्षा और अनुशासन की भी सराहना की। गतका एसोसिएशन ऑफ धमतरी के जिला संरक्षक डॉ सी.एस. चौबे ने बच्चों को बधाई दी।
अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति उषा गुप्ता तथा निदेशक विशेष लाखोटिया ने मेयर श्री रामु रोहरा एवं कलेक्टर अविनाश मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का उत्साहवर्धन कर मेयर महोदय विद्यालय परिवार को और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया है।”