राष्ट्रीय
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, यमन में निमिषा प्रिया की मौत की सजा पर लगी रोक

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, यमन में निमिषा प्रिया की मौत की सजा पर लगी रोक
नई दिल्ली। भारत के अटॉर्नी जनरल (एजी) आर. वेंकटरमाणी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया अंतरिम राहत दी गई है और इस मामले में कुछ भी बुरा नहीं हुआ है। केंद्र की तरफ से पेश हुए एजी ने जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच को बताया कि इस मामले में एक नए मध्यस्थ आए हैं। जब कोर्ट ने पूछा कि निमिषा की सजा का क्या हुआ तो यमन में फंसी नर्स को बचाने के लिए अभियान चला रहे याचिकाकर्ता संगठन सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल की तरफ से वकील ने कहा कि सजा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई जनवरी 2026 में करने की बात कही।



