दाऊद का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार

दाऊद का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार
पणजी। दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार किया गया है। दानिश चिकना का असली नाम दानिश मर्चेंट है लेकिन वह अपने उपनाम से ही चर्चित है। आरोप है कि दानिश भारत में ड्रग्स सिंडिकेट चलाता है। गोवा में होने वाली यह गिरफ्तारी एनसीबी मुंबई के जरिए हुई।
इससे पहले दानिश चिकना को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में उसे एनबीसी ने गिरफ्तार किया था। मर्चेंट कथित तौर पर मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद इब्राहिम के ड्रग ऑपरेशन को मैनेज करता था। मोस्ट-वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के साथी दानिश मर्चेंट उर्फ ??दानिश चिकना को मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मर्चेंट किसी ड्रग रैकेट से जुड़ा है। 2021 में मर्चेंट को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था और उसके पास 200 ग्राम हशीश मिली थी।



