राष्ट्रीय

किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा जब कांग्रेस के नेता काम नहीं करते तो जीतेंगे कैसे

किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा जब कांग्रेस के नेता काम नहीं करते तो जीतेंगे कैसे

नई दिल्ली। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब काम ही नहीं करते हैं तो वो जीतेंगे कैसे। राहुल गांधी नकली नाम लेकर आरोप लगाते हैं। वह कभी गंभीर बात नहीं करते हैं। राहुल गांधी के आरोपों दम नहीं है। वह हमेशा भटकाने का प्रयास करते हैं। किरेन रिजिजू के मुताबिक, अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बिहार में मतदान होना है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। इससे साफ पता चलता है कि बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के मुताबिक, हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस जीती थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए की जीत बता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गया। हमने नतीजों को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग की गलती नहीं निकाली।

रिजिजू ने समझाया कांग्रेस का पैटर्न
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार दोनों को स्वीकार करना पड़ता है। परिणाम तो छोडि़ए अगर एग्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो वह तालियां बजाते हैं और जब खिलाफ जाते हैं, तो वह मीडिया को बुरा-भला कहते हैं। किरेन रिजिजू ने हरियाणा में वोट चोरी के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश, लोकतंत्र और संस्थाओं को बदनाम करते हैं. राहुल राहुल गांधी फिजूल की बातें कर रहे हैं, अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे और अतार्किक दावे कर रहे हैं. भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगा.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के साथ सांठगांठ करके ‘वोट चोरी’ करवाई है। मैं जो कह रहा हूं वह 100 फीसदी सच है. एक पूरे राज्य के चुनाव को चुरा लिया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button