बहुत जल्द मिलेगी गड्ढों से निजात, स्टेट हाईवे रिपेयरिंग का काम कल से होगा शुरू

धमतरी(प्रखर) बहुत जल्द अब धमतरी और धमतरी के आसपास के लोगों को गड्ढों से निजात मिलने वाली है। इसके लिए ठेका दिया जा चुका है।पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है।रविवार 9 नवंबर से इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
लंबे समय से धमतरीवासियों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके लिए कई बार जिला प्रशासन और महापौर को भी अवगत कराया गया था। इसके बाद अब कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और महापौर रामू रोहरा के प्रयासों से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्टेट हाईवे और धमतरी के आसपास ग्रामीण अंचलों के गड्ढों को रिपेयरिंग के रूप में पेंच वर्क का प्रारंभ किया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे आमदी से मथुराडीह मोड़ तक 47. 56 लाख का टेंडर हुआ है। जिसका काम रविवार 9 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। इसी तरह मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण के सड़कों के लिए पेच रिपेयरिंग के लिए 97.6 लाख का टेंडर हुआ है इसका काम भी दो-तीन दिनों के अंदर प्रारंभ हो जाएगा। अब धमतरीवासियों को मुख्य मार्ग के मे सुगम व सुरक्षित रोड मिलेगी



