राष्ट्रीय

दिल्ली धमाके में नया खुलासा, हमले के लिए 32 वाहन तैयार करने का था प्लान, तुर्की से जुड़ रहे तार

दिल्ली धमाके में नया खुलासा, हमले के लिए 32 वाहन तैयार करने का था प्लान, तुर्की से जुड़ रहे तार

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके को लेकर खुफिया एजेंसियों ने आज एक और साजिश का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार, संदिग्धों ने कई जगहों पर हमले करने के लिए लगभग 32 पुराने वाहनों को विस्फोटक से लैस करने की योजना बनाई थी। यह खुलासा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। देखा जाये तो चल रही जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने हमलों में इस्तेमाल के लिए एक आई ट्वेंटी और एक इकोस्पोर्ट वाहन को मॉडिफाई करने का काम शुरू कर दिया था। जांच टीम अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या सिलसिलेवार विस्फोटों को अंजाम देने की इस व्यापक योजना के तहत इसी तरह के और भी वाहन तैयार किए जा रहे थे। जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल 2021 और 2022 के बीच मारे गए आतंकवादियों के सहयोगियों के साथ संपर्क बनाए रखने के बाद आईएसआईएस की एक शाखा, अंसार गजवत-उल-हिंद की ओर झुकाव रखने लगा था। माना जाता है कि उसे इरफान उर्फ मौलवी नाम के एक व्यक्ति ने इस नेटवर्क से परिचित कराया था।

समाचार एजेंसी के अनुसार आई ट्वेंटी और इकोस्पोर्ट के बाद यह पता चला कि 32 अन्य पुराने वाहनों को तैयार करने की तैयारी चल रही थी, जिनमें विस्फोटक लगाए जा सकते थे। यह दर्शाता है कि आतंकी समूह बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की फिराक में था। जांच एजेंसियों ने यह भी बताया है कि लगभग आठ संदिग्ध कथित तौर पर चार अलग-अलग स्थानों पर विस्फोटों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इनमें से प्रत्येक संदिग्ध को एक चुने हुए शहर के लिए नियुक्त किया गया था। प्रारंभिक जांच से यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी समूह एक साथ हमलों के लिए कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लेकर जाने की योजना बना रहे थे।

इस जांच के दायरे में पिछले आतंकी मामलों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। लाल किला विस्फोट के आरोपियों, जिनमें डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, डॉ. उमर और शाहीन के नाम सामने आए हैं, की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए थे। इस रकम को डॉक्टर उमर को सौंपा गया था। कथित तौर पर इस पैसे का इस्तेमाल गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से लगभग तीन लाख रुपये के 20 क्विंटल एनपीके उर्वरक की खरीद के लिए किया गया था। एनपीके उर्वरक (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटेशियम का मिश्रण) का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री निकालने के लिए किया जा सकता है, जिससे आईईडी तैयार करने का उनका इरादा स्पष्ट होता है।

तुर्की से जुड़ रहे तार

दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट की घटना के लिंक तुर्की से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी और उमर जिस हैंडलर से संपर्क में थे उस हैंडलर का नाम युकासा था। सूत्रों के मुताबिक युकासा कोड नेम भी हो सकता है, ऐसा एजेंसियों को शक है। गिरफ्तार आतंकी और डॉक्टर उमर मोहम्मद सेशन एप के जरिए हैंडलर से संपर्क में थे। हैंडलर की लोकेशन तुर्की की राजधानी अंकारा की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2022 में कुछ लोग भारत से अंकारा गए थे। शक है कि उसी दौरान इनका ब्रेन वॉश किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी विदेशी हैंडलर्स से एन्क्रिप्टेड रूट माध्यम से बात करते थे और इन्हीं पर इनको आदेश मिलते थे।अमोनियम नाइट्रेट, ऑक्साइड, फ्यूल ऑयल से जो ये विस्फोटक तैयार करते थे इनको कोड वर्ड में लिखा करते थे। आतंकी डॉक्टर विस्फोटक को शिपमेंट और पैकेज लिखा करते थे। इनके फोन से ये कोड वर्ड बरामद हुए है।

शौचालय की छत से एक हाथ मिला
लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के मामले में तीन दिन बाद भी मृतकों के शवों के टुकड़े मिलने का सिलसिला जारी है। लाजपत राय मार्केट के पास बने शौचालय की छत से एक हाथ मिला है। क्राइम और फोरेंसिक साइंस की टीम ने कब्जे में लिया। मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।

फरीदाबाद के खंदावली में मिली लाल कार, एनएसजी का सर्च ऑपरेशन जारी

फरीदाबाद के खंदावली गांव में एनएसजी की कार्रवाई आज सुबह भी जारी है। कार्रवाई रात से चल रही है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि खंदावली गांव में वह लाल कार मिली है जिसका इस्तेमाल दिल्ली धमाके में किया गया। बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली तो सेक्टर-58 थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीमें यहां पहुंची। मुख्य गांव खंदावली से लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुछ लोगों ने खेतों में अपने घर बनाए हुए हैं। ये 10 घर हैं। इन्हीं में रहने वाले फहीम के घर के बाहर ये लाल रंग की कार खड़ी है जो ईदगाह के ठीक बगल में है। लाल रंग की कार मिलने वाले खंदावली गांव में एनएसजी का सर्च ऑपरेशन रात से अभी तक चल रहा है। देर रात कुछ देर के लिए टीम ने आराम किया। अब फिर से सर्च शुरू कर दिया है।

कार धमाके से पहले मस्जिद में गया था उमर

दिल्ली के लाल किले के पास में हुए कार बम धमाके की जांच में एक और नई जानकारी सामने आई है। जांच के दौरान डॉक्टर उमर मोहम्मद एक मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है। फुटेज देखने के बाद जांच एजेंसियों की गतिविधि तेज हो गई है। गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, इसमें संदिग्ध डॉ. उमर सोमवार शाम को विस्फोट से पहले तुर्कमान गेट के पास मस्जिद से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर उमर के दिखने के बाद जांच कर रही एजेंसियों ने मस्जिद प्रशासन से भी संपर्क किया है। ताकि पुष्टि हो सके कि फुटेज में दिखाई देने वाला व्यक्ति वास्तव में वही है या कोई और। जांच अधिकारी इस बात की भी पड़ताल करेंगे कि अगर उमर मुस्जिद में आया था तो वहां किस उद्देश्य से आया। क्या उसने यहां किसी के मुलाकात की थी।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान को हमले का डर

दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदले के ऐलान से पाकिस्तान में हडक़ंप मच गया है। पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की ओर से बड़े हमले का डर सताने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली धमाके बाद 24 घंटे में दूसरी बार साफ कह दिया है कि आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली हमले के तार प्रारंभिक जांच के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं। राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट को भारत ने बुधवार की सीसीएस और कैबिनेट मीटिंग के बाद साफ तौर पर जघन्य आतंकवादी कृत्य करार दिया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमला करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान कर जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने को निर्देशित कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान ने पाकिस्तानी हुकूमत की नींद उड़ा दी है। लिहाजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाई-लेवल बैठक की है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button