राष्ट्रीय

लॉरेंस के साथी की दुबई में हत्या, गोदारा ने ली जिम्मेदारी

लॉरेंस के साथी की दुबई में हत्या, गोदारा ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गों के बीच गैंगवार जारी है। इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सिद्धू उर्फ सिप्पा की दुबई में गला काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली है।

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लॉरेंस गैंग के सदस्य सिद्धू उर्फ सिप्पा की दुबई में गला काटकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने लिखा कि इसने (सिद्धू) लॉरेंस के कहने पर हमारे बंदों को मारने के लिए जर्मनी में अपने बंदे भेजे। सिद्धू दुबई में बैठकर अमेरिका और कनाडा में हमारे बंदों को धमकियां दे रहा था। माना जा रहा है कि रोहित गोदारा के इस पोस्ट के बाद दोनों गैंग के बीच दुश्मनी बढ़ सकती है।

रोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, राम राम सभी भाईयों को। मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार, वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण डेलाणा, विक्की पहलवान कोटकपुरा, आज ये जो दुबई में लॉरेंस के जोरा सिद्धू (सिप्पा) की गला काटकर हत्या हुई हैं, ये हमने करवाई है। ये लॉरेंस का हैंडलर था और इसने हमारे भाई को मरवाने के लिए अपने बंदे जर्मनी भेजे थे। ये दुबई में बैठकर कनाडा और अमेरिका में लॉरेंस के नाम की धमकियां देता था। ये जो मर्जी कर ले, हम तक पहुंचने में इनको सात बार जन्म लेना पड़ेगा। इस देश के गद्दार के चक्कर में आकर किसी ने भी मेरे और मेरे भाईयों की तरफ आंख उठाई तो इससे भी बुरा हाल करेंगे। लोग कहते हैं कि दुबई सेफ है, तो हमसे दुश्मनी करके कहीं भी सेफ नहीं है। किसी भी देश में छुप जाना, बच नहीं सकते। देर हो सकती है लेकिन छोड़ेंगे नहीं। जहां पुलिस के हाथ नहीं जा सकते, वहां हम पहुंच जायेंगें। ध्यान रखना इस बात को, जो भी हमारे दुश्मन हैं, तैयार रहें। जल्द मुलाकात होगी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button