रेलवे में हलाल मीट परोसे जाने पर बवाल, शिकायत के बाद एनएचआरसी ने रेलवे बोर्ड को भेजा नोटिस

रेलवे में हलाल मीट परोसे जाने पर बवाल, शिकायत के बाद एनएचआरसी ने रेलवे बोर्ड को भेजा नोटिस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भारतीय रेलवे में केवल हलाल मीट परोसे जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, एनएचआरसी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि भारतीय रेलवे की खानपान सेवाओं में केवल हलाल तरीके से तैयार किया गया मीट ही परोसा जाता है, जिसके कारण हिंदुओं, सिखों और अनुसूचित जाति के लोगों के मानवाधिकार का हनन होता है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में एनएचआरसी से ये भी कहा है, हलाल मीट परोसे जाने के कारण हिंदू, सिख या अनुसूचित जाति के जो मीट कारोबारी हैं, उन्हें रेलवे में खाद्य आपूर्ति और व्यापार का उचित अवसर नहीं मिल पाता है।
एनएचआरसी ने मांगा जवाब
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एनएचआरसी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि रेलवे इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा है, इसकी पूरी जानकारी दो सप्ताह के अंदर आयोग को सौंपी जाए। दरअसल, रेलवे में सिर्फ हलाल मीट परोसे जाने को लेकर सार्वजनिक बहस और शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं। इसे लेकर कई कारण और दावे सामने आते हैं, हालांकि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने आधिकारिक तौर पर ‘हलाल’ सर्टिफिकेशन की अनिवार्यता से इंकार किया है।



