अंतर्राष्ट्रीय
बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 44 की मौत, 279 लापता

बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 44 की मौत, 279 लापता
हांगकांग के ताई पो जिले में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में अचानक लगी भीषण आग ने कहर बरपा दिया। इस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। वहीं 279 लोग लापता हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटनास्थल पर 9 लोगों को मृत पाया गया, जबकि चार अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ताई पो जिला परिषद के सदस्य लो हियु-फंग ने स्थानीय चैनल को बताया, इस इमारत में ज्यादातर बुजुर्ग लोग रहते हैं। कई तो चल-फिर भी नहीं पाते। आग सबसे ऊपरी मंजिलों पर तेजी से फैली, इसलिए निकलना मुश्किल हो गया।हादसे के बाद करीब 700 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पास के स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में बने अस्थायी आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है।



