भाजपा विधायक ने उठाया राशन कार्ड परिवर्तन की जानकारी को बताया गलत, जाँच की मांग

भाजपा विधायक ने उठाया राशन कार्ड परिवर्तन की जानकारी को बताया गलत, जाँच की मांग
सदन में आज एपीएल राशन कार्ड से बीपीएल राशन कार्ड में परिवर्तन का मामला उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुद्दा उठाते हुए अपनी ही सरकार को घेरते हुए मंत्री पर गलत जानकारी देने की बात कही। मामले में अन्य भाजपा विधायकों ने कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सवाल किया कि क्या एपीएल से बीपीएल कार्ड डिलीट कर बनाया गया है? इस मामले में एफआईआर भी सरकार की तरफ से किया गया है। जवाब में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड में परिवर्तन नहीं की गई। उन्होंने कहा कि 19 राशन कार्ड में गड़बडिय़ों की बात सामने आई थी। 15 राशनकार्ड में हितग्राहियों से सहमति ली गई है। 4 राशन कार्ड को लेकर जांच में पाया गया कि जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर कार्रवाई हुई है।
सुशांत शुक्ला के इस मामले में एफआईआर होने की बात कही। साथ ही मंत्री पर गलत जानकारी देने की बात कही। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मामले पर गंभीरता से चर्चा होना चाहिए। कल इस पर आधे घंटे की चर्चा रखा जाना चाहिए। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, यह गंभीर मामला है। इसकी विधानसभा कमिटी या हाई पॉवर कमिटी से जांच करना चाहिए। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, आपने सभी बातों को इनकार कर दिया और अंतिम में अपने कहा जांच करवाएंगे। जो अधिकारी आपसे गलत जवाब दिलवाया जा रहा है। विधानसभा में गलत जानकारी देने वालों पर कार्यवाही किया जाना चाहिए।



