एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष समेत जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर। आरंग थाना पुलिस ने जुआ खेलते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इलाके का निगरानी बदमाश सहित एनएसयूआई का रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष भी शामिल बताया जा रहा है। जुआरियों के पास से 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
आरंग थाना पुलिस को इलाके के ग्राम गुदगुदा अमेठी खार खेत में जुए की फड़ सजे होने की जानकारी मिली। टीम ने दबिश दी तो जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियो में (1) करण पटेल पिता गोपाल उम्र 31 वर्ष ग्राम सौम्या मंदिर के पारा आरंग, (2) गिरधर निषाद पिता मनहरण उम्र 30 वर्ष ,शीतला पारा आरंग, (3) बलराम साहू पिता मुकेश साहू उम्र 21 वर्ष केवसी साहू पारा, (4) ताम्रध्वज साहू पिता रामविलास साहू, (5) ईश्वर यादव उर्फ मूसू यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 39 वर्ष साकिन लोधी पारा, (6) चंपू उर्फ चंपे स्वर साहू पिता गंगा राम साहू जोकि थाने का निगरानी बदमाश है ग्राम वन रस्सी, (7) अजय चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर 40 वर्ष आरंग और (8) आलोक शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 30 वर्ष साकिन ब्राम्हण पारा आरंग।
आलोक शर्मा को एनएसयूआई रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नकदी रकम 1लाख 5 हजार 530 रुपए और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



