सामूहिकता व त्वरित निर्णय क्षमता का खेल है कबड्डी – कविता योगेश बाबर

ग्राम देमार में राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन
धमतरी(प्रखर) जिले के ग्राम देमार में युवा मित्र मंच एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का एक दिवसीय भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, खेल भावना एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य श्री योगेश मार्कण्डेय ने की।
समापन अवसर पर फाइनल मुकाबले का टॉस मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर द्वारा किया गया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और जोश का संचार हुआ। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत-सम्मान किया गया। इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजकों, खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्रीमती कविता योगेश बाबर ने कहा कि कबड्डी केवल एक खेल नहीं, बल्कि सामूहिकता, अनुशासन, साहस एवं त्वरित निर्णय क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह खेल भारत की प्राचीन परंपरा से जुड़ा हुआ है, जो गांव, गली, मोहल्लों से निकलकर आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कबड्डी नए स्वरूप एवं आधुनिक तकनीक के साथ तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जिससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि मनुष्य को स्वस्थ, संतुलित एवं सकारात्मक जीवन जीना है तो खेलकूद और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा। खेलकूद से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, और स्वस्थ मन से अच्छे विचार, सकारात्मक सोच एवं राष्ट्र निर्माण की भावना उत्पन्न होती है। ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशे, गलत संगत एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर उन्हें सही दिशा प्रदान करते हैं।
समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के राज्य स्तरीय खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आई महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबले खेले। फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
इस अवसर पर चन्द्रहास साहू, संतोष सिन्हा, आशुतोष शर्मा, कमल सिन्हा, कमलेश सिन्हा, परमेश्वरी साहू, उपसरपंच चित्रांश रजक, आयोजन समिति के सदस्य, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से ग्राम देमार में खेल के प्रति उत्साह का वातावरण बना रहा और युवाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा



