
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बुधवार को बंगाल में हिंसा प्रभावित ग्रामीण चुनावों में भारी जीत की ओर अग्रसर दिख रही है। रात भर हुई मतपत्रों की गिनती में उसे राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा अब तक घोषित परिणामों में अजेय बढ़त दी है।
एसईसी के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे तक टीएमसी ने 34,359 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है, साथ ही 752 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीएमसी की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा 9,545 सीटें जीत चुकी है और 180 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव हुए थे। सीपीआई (एम) ने 2,885 सीटें जीत ली हैं और 96 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 2,498 सीटें जीतीं और 72 पर आगे चल रही है।



