राष्ट्रीयव्यापार

आम आदमी के बजट से कोसों दूर हुआ टमाटर, होशियारपुर में 244, हापुड़ में 230, बागपत में 200 रुपए प्रति किलो पहुंचा दाम

देशभर में टमाटर के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं। ज्यादातर लोगों ने तो सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया है। आपको बताते हैं टमाटर के दाम देश के अलग-अलग हिस्सों में क्या हैं?

बता दें कि देशभर में टमाटर के खुदरा दाम बढ़ गए हैं। जून में कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर जुलाई के पहले सप्ताह में औसतन 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। उपभोक्ता मामले विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 117.64 रुपये/किलो, अधिकतम कीमत 244 रुपये/किलो, न्यूनतम कीमत 40 रुपये/किलो और मॉडल कीमत 100 रुपये/किलो रही।

उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक, देश में कम से कम 54 शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये/किलो या इससे ज्यादा है। सबसे ज्यादा टमाटर के दाम 244 रुपये/किलो होशियारपुर में हैं। इसके बाद हापुड़ में कीमत 230, बागपत में 200, कृष्णानगर में 198, मानसा में 197 और बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, अमरोहा व गाजियाबाद में 190 रुपये/किलो है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button